Instructions given to officials, no longer violate rules

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस संसर्ग रोकने हेतु विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने शुक्रवार की शाम जायजा बैठक में जानकारी लेकर मार्गदर्शक सूचनाएं दी व नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.  

आएगी रैपिड टेस्ट किट
विभागीय आयुक्त सिंह ने बैठक में अकोला जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और बढ़ते हुए मृत्यु दर के संदर्भ मेंजिले में शीघ्र ही रैपिड टेस्ट किट दाखिल होने की जानकारी दी. उसके द्वारा स्वास्थ्य जांच का नियोजन करें. मनपा क्षेत्र में जो मरीज हैं उस परिसर में स्वास्थ्य जांच अधिक करवायें, विवाह समारोह में प्रतिबंध का उल्लंघन न हो इस संदर्भ में सतर्क रहें. इसी तरह मास्क नहीं लगानेवालों, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करनेवालों पर कार्रवाई करें. उपलब्ध उपचार सामग्री, डाक्टरों और कर्मचारियों को दी जानेवाली पीपीई किट्स व अन्य सुरक्षा सामग्री की उपलब्धता के संदर्भ में आवश्यकता पड़ने पर और मांग की जा सकती है.

बैठक में जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक प्रशांत वाघुंडे, स्वास्थ्य उप संचालक डा. फारुकी, जिप के सीईओ डा. सुभाष पवार, मनपा आयुक्त संजय कापडणीस, अतिरिक्त जिलाधिकारी नरेंद्र लोणकर, सरकारी चिकित्सा मवि की अधिष्ठाता डा. मीनाक्षी गजभिये, डा. कुसुमाकर घोरपड़े, जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेश आसोले, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डा. फारख शेख, निवासी उप जिलाधिकारी प्रा. संजय खड़से, उप जिलाधिकारी सदाशिव शेलार, उप जिलाधिकारी बाबासाहब गाढ़वे, तहसीलदार विजय लोखंडे आदि अधिकारी उपस्थित थे.