उड़द-मूंग फसलों की बीमा, रकम किसानों के खातों में

Loading

अकोला. पिछले खरीफ मौसम के दौरान उड़द और मूंग इन दो फसलों का बीमा हाल ही में मंजूर किया गया है. फसल बीमा की रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जा रही है. अकोला जिले के लिए यह रकम 6.50 करोड़ रु. के आस पास है. इसमें से अब तक कुछ रकम वितरित की गयी है.

फसल बीमा का प्रति हेक्टेयर कितना लाभ? राजस्व मंडल की संख्या कितनी? किसान व क्षेत्र के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध होने में लॉकडाउन के कारण देरी हो रही है. फिर भी बीमा कंपनियों का कहना है कि किसानों के बैंक खाते में उड़द, मूंग, फसल बीमा की रकम जमा की जा रही है. इसके पूर्व पिछले वर्ष के सोयाबीन, तिल्ली और ज्वारी फसलों की बीमा रकम 142 करोड़ रु. मंजूर कर वितरित भी की गयी है. लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में बीमा की रकम जमा करने का काम शुरू है.