Action will be taken if shops are found open, police charged fine in curfew

    Loading

    • 57 हजार की कार्रवाई

    अकोला. कोरोना की पृष्ठभूमि में अकोला मनपा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 20 दुकान मालिकों पर कुल 57,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन प्रतिष्ठानों में पिंजारी गली के मोहन मैचिंग सेंटर, सूरत साड़ी सेंटर, शगुन साड़ी सेंटर, मां शाकंबरी साड़ी सेंटर, आकाश साड़ी सेंटर, ओम फैशन, सुहानी साड़ी सेंटर का समावेश हैं. इन प्रत्येक से एक हजार रू. का जुर्माना वसूल किया गया है.

    इसी तरह पुराना कपड़ा बाजार स्थित पुष्पक हाऊस, सोनी फैशन नामक प्रतिष्ठान से 5-5 हजार रू. तथा तिलक रोड़ पर स्थित खत्री होम अप्लायन्सेस, प्रवीण क्रिएशन, प्रीतम फुटवेअर, साईबाबा मार्केटिंग से 1-1 हजार रू. और मेहता इलेक्ट्रिकल्स व बाहेती ब्रदर्स से 5-5 हजार रू., खेतान गली स्थित क्वालिटी हार्डवेअर से 10 हजार रू., फतेह चौक स्थित दीपक कलेक्शन, रूपम के रोशन राठी से 5-5 हजार रू., इंदौर गली स्थित अनवरभाई चप्पलवाले इनसे 1 हजार रू. तथा अलंकार मार्केट स्थित श्रीमार्केटिंग नामक प्रतिष्ठान से 5 हजार रू. का जर्माना वसूल किया है.

    यह कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, जीवन मानकीकर, करण ठाकुर, रफीक अहमद, रूपेश इंगले, वैभव कवाडे, योगेश कंचनपुरे, जय गेडाम, संतोष भगत, मो.सलीम, पवन चव्‍हाण ने की है.