महाविकास आघाड़ी सरकार को जनभावना की कोई कद्र नहीं – विधायक गोवर्धन शर्मा

Loading

  • जिले में भाजपा द्वारा बिजली बिलों की होली जलाओ आंदोलन
  • हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

अकोला. विधायक गोवर्धन शर्मा ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को जनभावना की कोई कद्र नहीं है. केवल बातें की जा रही हैं. वे स्थानीय जयहिंद चौक पर भाजपा द्वारा आयोजित बिजली बिलों की होली जलाओं आंदोलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने बिजली बिल माफ करने ही चाहिए. इसी मांग को लेकर तथा बिजली दरों में सहूलियत देने के साथ बिजली बिल माफ करने, कृषि बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर अकोला महानगर के जयहिंद चौक, चित्रा चौक, महावितरण कार्यालय के सामने दुर्गा चौक, रेलवे स्टेशन चौक सहित जिले में 83 स्थानों पर बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया गया और सरकार का निषेध व्यक्त कर प्रदर्शन किया गया.

केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री संजय धोत्रे के मार्गदर्शन में स्थानीय जयहिंद चौक में विधायक गोवर्धन शर्मा की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया. इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर, वरिष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महापौर अर्चना मसने, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष तेजराव थोरात के नेतृत्व में सरकार की नीति का निषेध विविध स्थानों पर किया गया. आंदोलन में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विविध स्थानों पर शामिल हुए. 

भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर ने आरोप लगाया कि बिजली दर वृद्धि कर के राज्य सरकार द्वारा जनता को लूटा जा रहा है. सरकार क्या साहूकारी भी कर रही है, यह सवाल भी उन्होंने उपस्थित किया है. भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि आम नागरिक त्रस्त हैं, निराधारों को मदद देने के स्थान पर सरकार उन पर आर्थिक बोझ डाल रही है जो सरकार को शोभा नहीं देता. आंदोलन में संजय जिरापुरे, संजय गोड़ा, अक्षय गंगाखेड़कर, गणेश अंधारे, नीलेश निनोरे, देवाशीष काकड़, अमोल गोगे, राजेंद्र गिरी, संतोष पांडे, चंदा शर्मा, तुषार भिरड़, सतीश ढगे, बाल टाले, संजय गोटफोड़े, वसंत बाछुका, डा. किशोर मालोकार, अविनाश पाटिल, हरिभाऊ काले, राजेश चौधरी, अश्विनी हातवलणे, सुनीता अग्रवाल, जानव्ही डोंगरे, गीतांजलि शेगोकार, वैशाली शेलके, पल्लवी मोरे, संजय बडोणे, लोकेश तिवारी, विजय इंगले, राहुल देशमुख, धनंजय धबाले, सागर शेगोकार, विनोद मापारी, मिलिंद राऊत, अजय शर्मा, प्रकाश घोगलिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए. 

ग्राम कापसी में आंदोलन

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तेजराव थोरात के नेतृत्व में ग्राम कापसी में बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया गया. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अंबादास उमाले, रवि गावंडे, राजेश ठाकरे, डा.राजेश यादव, सिध्दू लोणकर, कन्हैया यादव, देवीदास खाकरे, मोरे, शे.शब्बीर, संजय केवट, हरिपाल केवट, फकिरा मोकलकर, तुकाराम शिंदे, सहदेव शिंदे, वेणू उमाले, उषा मोरखडे, बालू फेंड, सागर डिवरे आदि उपस्थित थे.

हिवरखेड़ में बिजली बिलों की होली

जिले के ग्राम हिवरखेड़ रूपराव में बिजली दर वृद्धि के खिलाफ तथा कोई रियायत न देने पर महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध व्यक्त करते हुए बिजली बिलों की होली जलाई गई. आंदोलन में डा.राम तिड़के, रमेश दुतोंडे, बालासाहब नेरकर, किरण सेदानी, महेंद्र भोपले, विनोद ढबाले, अनिल कराले, प्रवीण येऊल, रवि मानकर के नेतृत्व में बिजली बिलों की होली जलाई गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

गांधीग्राम में हुआ आंदोलन

अकोला से 16 कि.मी. दूर गांधीग्राम में बिजली दर वृद्धि के खिलाफ बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया गया जिसमें डा.किरण ठाकरे, मणिराम टाले, गणेश लोड, हिंमत  देशमुख, प्रकाश फुरसुले, नंदू राठोर, राजेंद्र ठाकरे, नंदू मांजरे, गोलू फुरसुले, संजय वानखडे, अभय मांजरे, अभिलाप मोरे, किरण खारोडे, नाना वाकोडे, संतोष कराले, केशव खारोडे, दिलीप मोरे, अनंता खारोडे, महादेव ठाकरे, अशोक काठोले आदि उपस्थित थे.