A man arrested for killing elder brother in Thane
File Photo

Loading

अकोला. महाराष्ट्र के अकोला जिले में कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते 58 वर्षीय एक शख्स और उसके बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख शैलेश सपकल ने बताया कि यह घटना खरप गांव में सोमवार को रात करीब 11 बजे हुई जब सनातन तुकाराम खीरसागर और उसका बेटा विजय सनातन खीरसागर (30) गांव के मुख्य चौराहे पर खड़े थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमलावरों की मृतकों से कोई पुरानी दुश्मनी थी। दोनों के शव लंबे समय तक सड़क पर पड़े रहे जिसके बाद एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सिविल लाइन्स पुलिस थाने और स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सपकल ने बताया कि तीन व्यक्तियों को बाद में हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान आकाश बिंबिसार इंगले (26), जयसेन नागसेन इंगले (34) और धम्मापाल नागसेन इंगले (30) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।