Mango arrivals increased - hundreds of people got jobs

Loading

अकोला. लॉकडाउन के कारण सभी व्यवहार ठप्प पड़े हुए हैं. कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे कठिन समय में आम की आवक बढ़ जाने के कारण कई लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. अकोला में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानें शुरू रखने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं. अनाज व सब्जी तथा फलों की दूकान अब हाथगाड़ियों पर दिखाई देने लगी है. गलियों में धूमकर आमों की बिक्री की जा रही है.

शहर के विविध भागों में लालबाग, नीलम, दशहरी, लंगड़ा, कलमी, बादामी आदि विविध तरह के आम बिक्री के लिए आ रहे हैं. आम की खरीदी के लिए ग्राहकों का प्रतिसाद भी मिल रहा है. आम स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होता है. वहीं कच्चे आमों में विटामिन सी की मात्रा काफी अधिक रहती है. आम पक जाने पर उसमें विटामीन ए की मात्रा बढ़ जाती है. प्रतिदिन सुबह आम खाने से कई लाभ मिलते हैं.