File Photo
File Photo

Loading

अकोला: शहर में कोरोना का संसर्ग रोकने के लिए अकोला मनपा द्वारा जिला प्रशासन, नीमा व जीपीए के सहयोग से तिलक रोड पर स्थित मनपा के किसनीबाई भरतिया अस्पताल के रैपिड एन्टिजेन टेस्ट सेंटर में करोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी. जिसमें गुरुवार को निमा तथा जी.पी.ए. के सदस्यों की ओर से भेजे गए 79 नागरिकों की रैपिड एन्टिजेन टेस्ट की गयी. जिसमें नेहरू नगर, शिवर महाबीज और ग्‍लोबल हॉस्पिटल के प्रत्‍येक 1 इस तरह कुल 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तथा 75 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. इसी तरह एक स्वैब दोषयुक्त पायी गयी है.