Huge crowds in the markets during unlock in Bhiwandi

    Loading

    • कोरोना की संभावित
    • तीसरी लहर से सा‍वधान रहना जरूरी

    अकोला. कोरोना वायरस की संभावित दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है. अब कोरोना के एक दो रोगी ही पाये जा रहे हैं. मंगलवार को तो कोरोना का एक भी रोगी नही पाया गया है. जिसके कारण अब लोग राहत की सांस लेने लगे हैं. इस तरह स्थिति काफी सुधर गई है. इसी प्रकार की परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने लाकडाउन में काफी ढील दी है.

    अब तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठान दोपहर सिर्फ 4 बजे तक खुले रहते थे अब सभी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खुले रहते हैं. शनिवार को सभी बाजार दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे और रविवार को पूरा लाकडाउन रहेगा. सिर्फ जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानें खुली रहेंगी.

    बाजारों में हो रही है भीड़

    वर्तमान समय में जब से सभी प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खोलने का समय दिया गया है. बाजारपेठ क्षेत्रों में काफी भीड़ देखी जा रही है. महात्मा गांधी रोड, तिलक रोड, ओपन थिएटर रोड, ताजना पेठ, मोहम्मद अली रोड, पुराना कपडा बाजार, जैन मंदिर रोड, न्यू क्लाथ मार्केट, जनता बाजार आदि मुख्य बाजारपेठ क्षेत्रों के साथ साथ जठारपेठ, राऊतवाडी, सिंधी कैम्प, पुराना शहर में जयहिंद चौक, डाबकी रोड आदि क्षेत्रों में इस समय काफी भीड़ देखी जा रही है.

    अनेक क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है. काफी लंबे समय के बाद कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हो रही है. ऐसे समय में लापरवाही ठीक नहीं है. वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि अनेक सुपर शॉपी में इसी तरह कई बड़े बड़े मेडिकल स्टोर्स और कुछ शोरूम में चाहे कपडों का हो या अन्य किसी वस्तू का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

    इस ओर ध्यान दिया जाना जरूरी है. इसी तरह कई सोने चांदी के या अन्य किसी वस्तुओं के शोरुम ऐसे हैं जहां पर बिना मास्क लगाए अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसी तरह शोरुम मे काउंटर पर मास्क भी उपलब्ध कराए जाते हैं और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाता है. 

    संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी जरूरी 

    कोरोना वायरस का खतरा काफी कम हो गया है. लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं हैं. इस लिए कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी का काम है कि पूरी तरह से सतर्क रहते हुए सा‍वधानी बरतें.

    इस बारे में बातचित करने पर निवासी उप जिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे ने कहा है कि सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर बाहर निकलें, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं, बाजारा के साथ साथ किसी भी कार्यक्रम में उपस्थिति के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें. तथा जहां तक हो सके भीड़ का हिस्सा बनने से बचें. इन सूचनाओं की ओर सभी लोगों द्वारा ध्यान दिया जाना जरूरी है. तभी कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकेगा.