40 million fund to Manpa, exercise to deal with Kovid

Loading

अकोला. शहर में कोविड- 19 के बढ़ते प्रसार को ध्यान में लेते हुए प्रशासन ने शहर का व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया है. इसके लिए 426 टीम तैयार कर प्रतिबंधित क्षेत्र के अलावा संपूर्ण शहर का सर्वेक्षण किया जाएगा. इस टीम के पास पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर की बोतल व आवेदन नमूना दिया गया है. इस टीम को विशिष्ट क्षेत्र नियुक्त करके  दिया है. यह टीम उस परिसर के सभी घरों को प्रत्यक्ष भेंट देकर आवेदन नमूनों में जानकारी भरेंगे .

जिसमें घर क्र. सदस्य के नाम, आयु, यात्रा की जानकारी, पुरानी बीमारी, उपचार शुरू है अथवा सर्दी, खांसी, बुखार, दम आदि लक्षण तथा पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा प्रत्येक का पल्स व शरीर की ऑक्‍सीजन की मात्रा का पंजीयन किया जाएगा. इस मुहिम के लिए जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर के मार्गदर्शन में निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे व उपविभागीय अधिकारी डा. नीलेश अपार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में सामग्री वितरण का वितरण किया गया है.