महापरिनिर्वाण दिन पर, नीले सैनिकों की नीली सलामी

  • डा. बाबासाहब आम्बेडकर को किया अभिवादन

Loading

अकोला. भारतरत्न डा. बाबासाहब आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर जिले के नीले सैनिकों ने नीली सलामी देकर उन्हें अभिवादन किया. स्थानीय अशोक वाटिका में सरकारी नियमों का पालन कर बड़ी संख्या में भीम अनुयायियों ने डा. बाबासाहब आम्बेडकर को अभिवादन किया. इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग व बच्चें भी दिखाई दिए. जिला प्रशासन ने किए आहवान के अनुसार अनेकों ने घर पर ही डा. बाबासाहब आम्बेडकर को अभिवादन किया. विविध स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर अभिवादन किया गया. अशोक वाटिका पर किताब, मूर्ति व फूलों की दुकानें लगी थी. इस अवसर पर अभिवादन करने आए भीम अनुयायियों के लिए चाय व फलाहार की व्यवस्था की गई थी. जिले में देर रात 12 बजे से ही अपने घर पर तथा बुध्द विहार पर भीम अनुयायियों ने त्रीशरण व पंचशील ग्रहण कर अभिवादन किया.

अशोक वाटिका 

अशोक वाटिका में आम्बेडकरी विचारवंत बी. एस. इंगले ने डा. बाबासाहब आम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर पी. टी. धांडे, कास्ट्राईब के महादेव शिरसाट, पिरीपा के आबा शिरसाट, ज्ञानेश्वर निखाडे, विष्णु दाभाडे, देवानंद अंभोरे, रामराव सिरसाट, मछिंद्र वाहुरवाघ, रमेश लोंढे, प्रवीण मोहोड, मनोहर वाघमारे आदि ने भी अभिवादन किया.

सूबेदार रामजी आम्बेडकर सभागृह 

स्थानीय सूबेदार रामजी मालोजी आम्बेडकर सभागृह, अशोक नगर, अकोट फैल में देर रात 12 बज कर 1 मीनट पर भीम अनुयायियों ने त्रीशरण व पंचशील ग्रहण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम में 2 मीनट मौन धारण कर डा. बाबासाहब आम्बेडकर को श्रध्दांजलि अर्पित की. सरनेत्तय से कार्यक्रम का समापन किया. इस अवसर पर श्रावण ठोसर, अनंत सालवे, नामदेव ठोसर, रामदास गवई, दिनेश कांबले, महेंद्र बोराडे, धम्माताई कांबले, आम्रपाली सोनोने, कौसल्याबाई कांबले आदि अनुयायी उपस्थित थे.

आगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 

जिले के ग्राम आगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. बाबासाहब आम्बेडकर को अभिवादन किया गया. इस अवसर पर अतिथियों के हाथों डा. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर बी. एस. वाकोडे, राऊत सिस्टर, ओमप्रकाश पाकदाने, मंदाबाई के साथ आशा सेविका व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.

उगवा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र

जिले के ग्राम उगवा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में डा. बाबासाहब आम्बेडकर को अभिवाद किया. इस अवसर पर अतिथियों ने डा. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस अवसर पर सुकेशनी तेलगोटे के साथ आशा सेविका व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.

अकोट में नवचैतन्य ने किया महामानव को अभिवादन 

स्थानीय नवचैतन्य बहुउद्देशिय सेवाभावी संस्था ने भारतरत्न डा. बाबासाहब आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर अभिवादन किया. इस अवसर पर सचिव नितिन तेलगोटे, प्रा.राहुल तेलगोटे ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन राहुल खंडारे व आभार प्रदर्शन धीरज तेलगोटे ने किया. 

पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

महापरिनिर्वाण दिन पर शहर व जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन के थानेदारों ने तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया था. स्थानीय अशोक वाटिका चौक, नेहरु पार्क चौक, गांधी चौक, बस स्टैण्ड चौक, टावर चौक, महाराज अग्रसेन चौक, अकोट स्टैण्ड चौक, दुर्गा चौक, रतनलाल प्लॉट चौक के साथ शहर के विविध परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया था.