Coronavirus
File Photo

    Loading

    • 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरूवार 18 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,998 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 352 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 75 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 427 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,646 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में 120 महिला व 232 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 23,135 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम उरल बालापुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम माना मुर्तिजापुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज व ग्राम वाडेगांव बालापुर निवासी 72 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन 3 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 416 मरीजों की मौत हो गई है. 

    96 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 96 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 54, कोविड केयर सेंटर अकोट 6, कोविड केयर सेंटर बालापुर 9, आयुर्वेदिक महाविद्यालय 4, बाईज होस्टल अकोला 13 व होम आईसोलेशन से 10 मरीजों का समावेश है. अब तक 17,351 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    5,368 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 23,135 तक पहुंच गई है. अब तक 416 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 17,351 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,368 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.