Pune court sentenced 'Tadipar' person with the help of tracking app

Loading

अकोला. सिविल लाइन पुलिस थानांतर्गत आने वाले खरप में सोमवार की रात खिड़की से पानी फेंकने की बात को लेकर पिता, पुत्र की हत्या किए जाने की घटना उजागर हुई थी. जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित करने पर न्यायालय ने 2 जून तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिये. सोमवार की रात इंगले परिवार के सदस्यों ने पिता सनातन क्षीरसागर और पुत्र विजय पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने मंगलवार को छोट्या उर्फ धम्मपाल इंगले, जयसेन इंगले, आकाश इंगले, आदेश इंगले, सतीश इंगले, जयपाल उर्फ लखन इंगले, निल इंगले इन सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित किया. न्यायालय ने उन्हें 2 जून तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए. मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, बुधवार की देर रात पुलिस ने और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.