जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर
जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर

Loading

अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर की संकल्पना से पुलिस विभाग विविध कार्रवाई के दौरान जब्त की गयी सामग्री कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सामग्री के मालिकों को पुलिस स्टेशन में बुलाकर उनके सुपूर्द की गयी. इस अवसर पर उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, इसी तरह सिटी कोतवाली के थानेदार उत्तमराव जाधव प्रमुखता से उपस्थित थे. जब्त की गयी सामग्री में 50 मोबाईल हैन्डसेट और 4 मोटरसाईकिलों का समावेश था. जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर ने गुमशुदा मोबाईल की जांच कर जब्त करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की टीम ने स्थानीय अपराध शाखा के कर्मचारी व सायबर सेल की मदद से 6,39,051 रु. मूल्य के 50 मोबाईल और 1.25 लाख रु. मूल्य की चार मोटरसाईकिले आदि शामिल हैं. उक्त सामग्री जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर की संकल्पना से पुलिस विभाग द्वारा फरियादी के सुपूर्द की गयी. 

आज 34,46,947 रु. की सामग्री फरियादियों को लौटायी
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर की संकल्पना से अकोला जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत दाखिल किए गए अपराधों से जो सामग्री जब्त की गयी थी इसके लिए एक विशेष अभियान का आयोजन किया गया और अधिक से अधिक सामग्री फरियादियों को लौटायी गयी. जिले के सभी पुलिस थानों में इस उपक्रम पर अमल किया गया. इसके अंतर्गत 34 वाहन जिनकी कीमत 21,33,000 रु. इसी तरह 123 मोबाईल फोन कीमत 12,60,497 रु., इसी तरह सोने चांदी के गहने कीमत 53,450 रु. इस तरह कुल 34,46,947 रु. की सामग्री फरियादियों को वापस की गयी.