PMAY
File Photo

Loading

अकोट. शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 540 लाभार्थियों को मंजूर घरकुल के निर्माणकार्य करने के आदेश दिए गए है. जिसमें से अब तक 240 से अधिक घरकुल के कार्य पूर्ण हो गए है. तथा 300 से अधिक घरकुल के निर्माणकार्य शुरू है. अधिकतर घरकुल के कार्य अंतिम चरण में होकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर में गरीबों के सपनों का घर साकार किए जा रहे है.

घरकुल योजना में 2016 में अकोट नगर परिषद का समावेश विधायक प्रकाश भारसाकले के पहल से किया गया. 4,000 घरकुलों को मंजूरी मिली थी. प्रारंभ में 155 विकलांगों के घरकुल का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार की ओर भेजा गया. तथा प्रभाग स्तरीय गट डालकर उस के अनुसार 4 प्रस्ताव भेजे. ऐसे कुल 5 प्रस्ताव के 2,008 घरकुलों को मंजूरी प्राप्त हुई है.

केन्द्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे के प्रयास से घरकुल के लिए नगर परिषद को 14 करोड़ रू. प्राप्त हुए. जिससे लाभार्थियों को घरकुल का लाभ मिलने के लिए गति मिली है. शहर में उत्तम दर्जे की घरकुल निर्माण हो रहे है. यह जानकारी नगराध्यक्ष हरीनारायण माकोडे ने एक विज्ञप्ती द्वारा दी है.