जिले में मूंग, उड़द फसलों के पंचनामे शीघ्र करें, अज्ञात बीमारी से फसलें खराब

Loading

अकोला. अकोला जिले में स्थित सभी सातों तहसीलों के कई गांवों में मूंग और उड़द की फसलों पर अज्ञात बीमारी, इल्लियों का प्रकोप आदि से फसलें खराब हो रही है. जिससे किसान परेशान है. कई किसानों द्वारा संबंधित कृषि विभाग की ओर इस संदर्भ में शिकायतें दर्ज की गई है. फसलों का शीघ्र पंचनामें कर त्वरित नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों द्वारा सरकार से की गई है. इस संदर्भ में मार्गदर्शन किए जाने की आवश्यकता पर भी किसानों द्वारा बल दिया गया है.

पहले ही कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन जारी रहने से किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा है. खेतों में मशक्कत करने का काम तथा बुआई करने के बाद नैसर्गिक स्थिति पर निर्भर रहते हुए किसानों को फसल की बुआई करनी पड़ी. कई किसानों ने दुबारा बुआई की लेकिन अंकुरित फसलों पर इल्लियों का आक्रमण तथा विविध अन्य बीमारियों के कारण किसानों की फसलें खराब होने से वे आर्थिक संकट में आ गए हैं. शीघ्र ही नुकसानग्रस्त किसानों का सर्वे कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की जा रही है.