MP: 25 quintal limit on purchase of gram, lentils and mustard removed
File Photo

Loading

  • जिला विपणन अधिकारी ने की अपील

अकोला. सरकार के आधारभूत कीमत खरीदी योजना के अंतर्गत सन 2017-2018 में तुअर व चना खरीदी के लिए किसानों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था. मात्र अनाज खरीदी के लिए एसएमएस नही दिया गया, ऐसे किसानों के अनुदान की रकम जिला मार्केटिंग अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त हुई है. इसमें की अधिकतर किसानों के अनुदान की रकम उनके बैंक खातों में आनलाइन जमा करवाई गई.

कुछ किसानों के बैंक खाते बंद होना, बैंक खाते आधार संलग्न न होना, मोबाइल नंबर गलत होना व अन्य तकनीकी कारणों से संपर्क नही हुआ. ऐसे किसानों ने गुरुवार 10 तक तहसील खरीदी केंद्र पर संपर्क कर अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की झेरॉक्स प्रत जमा करे. यह आहवान जिला मार्केटिंग अधिकारी ने किया है. अन्यथा अनुदान की रकम सरकार वापिस जाएगी. यह भी बताया.