कोरोना काल में बंद की गई नियमित, यात्री गाड़ियों को पुन्हा बहाल करें तथा फेरिया बढ़ाएं

    Loading

    • विदर्भ यात्री संघ ने की मांग 

    अकोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के विस्तार एवं फेरबदल में अश्विनी कुमार वैष्णव को रेल मंत्रालय का पदभार सौंपा है तथा रेल राज्य मंत्री पद पर रावसाहब दानवे पाटिल तथा दर्शना जरदोष को पदभार सौंपने पर विदर्भ यात्री संघ ने स्वागत किया है. उनके कार्यकाल में यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा भारतीय रेलवे नेटवर्क नंबर 1 की पोजीशन पाने में प्रयास करेगा. ऐसी आशा हम उनसे करते हैं. 

    उन से निवेदन किया गया है कि सर्वप्रथम कोरोना काल में बंद की गई नियमित यात्री गाड़ियों को पुन्हा बहाल करें तथा इन गाड़ियों की फेरिया बढ़ाएं 18401/02 ओखा – पुरी एक्सप्रेस जो पिछले 21- 22 वर्षों से सप्ताह में केवल एक दिन चलाई जा रही है, 12145/46 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12879/80 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 22865 /66 पूरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इस गाड़ी को 2 मिनट का अकोला हाल्ट प्रदान करें.

    भुवनेश्वर से मडगांव / वास्कोडिगामा, भुवनेश्वर से जोधपुर नई यात्री गाडगाड़ियां प्रारंभ करें. यह जानकारी एक पत्रक द्वारा संघ के अध्यक्ष डा. रवि आलिमचंदानी, अशोक अग्रवाल, दीप मनवाणी, डा. गद्रे, डा. कुलकर्णी, डा. दुष्यंत, राजू अकोटक, अभि. विजय खंडेलवाल, एड. मिश्रा, मास्टर लवेश आदि ने दी है.