On an average, each administrator has the responsibility of 4 gram panchayats.

Loading

  • आरक्षण से कहीं खुशी कहीं गम

अकोट. तहसील के 84 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के आरक्षण निकाला गया. आरक्षण से कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति दिखाई दी. अकोट के पंचायत समिति के सभागृह में तहसील के 84 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के आरक्षण तहसीलदार नीलेश मडके, नायब तहसीलदार हरीश गुरव की उपस्थिति में निकाला गया.

सन 2020 से 2025 इन पांच वर्ष के लिए कुल 84 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के आरक्षण निकाले गए. जिसमें अनुसूचित जाति प्रवर्ग 16 गांव, अनुसूचित जमाति 12, जनरल 33 तथा नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग 23 ऐसे कुल 84 ग्राम पंचायत के लिए सरपंच पद के आरक्षण निश्चित किए गए. 

अनुसूचित जाति प्रवर्ग 16

जिसमें ग्राम पातोंडा, धारूर रामापुर, पलसोद, चोहट्टा बाजार, टाकली खुर्द, रेल, मक्रमपुर, बोर्डी, पुंडा, मोहाला, उमरा, करोडी, पणज, लामकाणी, लोतखेड, सावरगांव का समावेश है.

अनुसूचित जमाति प्रवर्ग 12 

जिसमें ग्राम अमोना, सोमठाणा, गुल्लरघाट, केलपानी, धारगड, वडाली सटवाई, अकोली जहांगीर, मुंडगांव, मंचनपुर, बांबर्डा, सावरा, धामणगांव का समावेश है. 

जनरल प्रवर्ग 33

जिसमें जऊलखेड बु, नांदखेड, खिरकुंड बु, शहापुर रुपागड, वस्तापुर मानकरी, कोहा, पोपटखेड, देवर्डा, महागांव, बेलुरा, रुईखेड, एदलापुर, धारेल, बलेगांव, कुटासा, नखेगांव, चंडिकापुर, किनखेड, वणी, वडाली देशमुख, जऊलका, खैरखेड, रोहणखेड, नेव्होरी बु, रौंदला, वरुर, पाटसुल, आलेवाडी, कालवाडी, टाकली बु, तरोडा, वडगांव मेंढे, दिनोडा का समावेश है.

नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग 23 

जिसमें ग्राम दनोरी, हनवाडी, आसेगांव बाजार, पारला, वारूला, लोहारी खुर्द, करतवाडी रेलवे, कासोद शिवपुर, पिंपरी खुर्द, जलगांव नहाटे, कावसा बु., दिवठाणा, लाडेगांव, कवठा बु, करतवाडी, अंबोडा, देवरी, जितापुर, मरोडा, देऊलगांव, अडगांव खुर्द, अकोलखेड, केलपाणी का समावेश है.