nurses

Loading

अकोला. अकोला में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के साथ मृत्यु दर भी बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों की मौत का एक प्रमुख कारण यह है कि वह अंतिम क्षणों में अस्पताल में भर्ती होते हैं. चिकित्सा सेवा देते समय संदिग्ध मरीज पाए जाने पर, उसे शीघ्र ही सरकारी अस्पताल  भेजें. यह निर्देश जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने निजी डाक्टरों की बैठक में दिए.

 बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण, मनपा के चिकित्सा अधिकारी  डा. फारुख शेख,  निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे व निजी स्वास्थ्य सेवा देने वाले डाक्टर्स उपस्थित थे. जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण ने कहा कि जिन्हें गंभीर बीमारी है, उन पर नजर रखी जाए. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल भेजा जाए. ऐसे मरीजों के संपर्क नंबर भी दर्ज किए जाए.