no Water supply
File Photo

Loading

अकोला. अकोला जिले में खारा पानी पट्टा यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां मीठा पानी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन लोगों को यह पानी भी अपेक्षा से कम मिल रहा है. गर्मी के दिनों में खारा पानी पट्टा क्षेत्र में जलसंकट की गंभीता बढ़ रही है. तेल्हारा तहसील के अडसूल गांव में पानी की काफी कमी है. लोगों को दूर दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

ग्राम पंचायत की स्वतंत्र नलकूपों से गांव में जलापूर्ति की जाती है लेकिन इनके पम्प जल जाने से गांव में जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है. बार-बार पम्प दुरुस्त किए जाने के बावजूद फिर खराब होने से जलापूर्ति अब तक नहीं की जा सकी. ग्रामवासी निजी बोरवेल के पानी का उपयोग कर रहे हैं. गांवों में बोरवेल लगाने की संख्या बढ़ती जा रही है. एक बोरवेल लगाने में लगभग 32 हजार रु. का खर्च आता है. यहां के निवासियों द्वारा बारिश का इंतजार किया जा रहा है. खारा पानी पट्टा क्षेत्र के गांवों में वान बांध प्रकल्प का पानी मिलने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है. इस संदर्भ में प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी ग्राम आड़सूल के सरपंच ने दी है.