File Photo
File Photo

    Loading

    अकोला. अमरावती संभाग के पांच जिलों में पिछले 17 महीनों में अब तक कोरोना वायरस के कारण 6,215 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक 1 हजार 781 मौतें यवतमाल जिले में हुई हैं. अमरावती संभाग में पिछले साल मार्च माह में कोरोना के प्रवेश के बाद से अब तक कुल 3 लाख 57 हजार 226 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

    अकोला जिले अब तक पाजिटिव मरीजों की संख्या 58 हजार 630 पर पहुंच गयी है. वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे सक्रिय मरीजों की संख्या 116 है. अब तक 57,090 लोग सफलतापूर्वक कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. अकोला जिले में पिछले 17 महीनों में कोरोना से 1,420 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इसी दौरान अमरावती जिले में 95 हजार 990 पाजिटिव मरीज मिले. वर्तमान में 82 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है और 94,270 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने से उन्हें डिस्चार्ज दिया गया हैं. लेकिन 1 हजार 636 मरीजों की जान जा चुकी है. बुलढाना जिले में पिछले 17 माह में 84 हजार 773 पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें से 83,818 कोरोना पर काबू पा चुके हैं.

    वर्तमान में 188 एक्टिव पॉजिटिव मरीज इलाज करा रहे हैं, तो अब तक 761 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वाशिम जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ गए थे. यहां अब तक 41,619 मरीज पॉजिटिव पाए गए. बताया जा रहा है कि कोरोना को 40,908 लोगों ने मात दे दी है. वर्तमान में 91 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है. वाशिम में कोरोना ने 617 लोगों की जान ले ली है.

    सबसे ज्यादा मौतें यवतमाल में 

    यवतमाल जिले में पिछले 16 महीने में कोरोना की दो लहरों से 76,214 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में 118 एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 74,311 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यवतमाल जिले में अमरावती संभाग में सबसे ज्यादा 1,781 मौतें कोरोना से हुई है.