farmer

    Loading

    अकोला. बारिश ने ली लंबी विश्रांती से जिले की 90 प्रतिशत बुआई अटकी है. केवल 10 प्रतिशत याने 50,737 हेक्टेयर पर खरीफ फसल की बुआई पूरी हो गई है. जिससे बुआई हुए व बुआई बाकी किसानों को बारिश की प्रतीक्षा है.

    खरीफ मौसम में प्रारंभ में जिले के कुछ भागों में हल्की से मध्यम तथा कुछ भागों में जोरदार बारिश होने से अनेक किसानों ने बारिश की आशा पर बुआई पूरी की. लेकिन उसके बाद बारिश ने लंबी विश्रांती लेने से जिले की 90 प्रतिशत खरीफ फसल की बुआई अटकी है. कृषि विभाग के जानकारी के अनुसार बुआई का औसत क्षेत्र यह 4 ला 83 हजार 291.4 हेक्टेयर है. जिसमें से अब तक 50,737 हेक्टेयर पर बुआई पूरी हो गई है.

    तहसीलस्तरीय बुआई

    इस दौरान जिले में तहसीलस्तरीय बुआई में पातुर तहसील में 13,535 हेक्टेयर क्षेत्र में 27 प्रतिशत बुआई हुई है. इसी तरह से बार्शीटाकली तहसील में 13,984 हेक्टेयर क्षेत्र में 21.56 प्रतिशत, तेल्हारा तहसील में 7,163 हेक्टेयर क्षेत्र में 13.39 प्रतिशत, अकोट तहसील में 8,211 हेक्टेयर में 11.52 प्रतिशत, बालापुर तहसील में 2661 हेक्टेयर क्षेत्र में 4.4 प्रतिशत, अकोला तहसील में 4281 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.90 प्रतिशत तथा मूर्तिजापुर तहसील में 902.0 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.24 प्रतिशत बुआई हुई है.