जिले में बुआई काम शुरू-3,32,439 हे. में की गई बुआई

Loading

अकोला. अकोला जिले में रुक-रुक कर हल्की तथा अच्छी बारिश हो रही है. 8 जुलाई की शाम तक लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्रों में किसानों द्वारा बुआई का काम किया गया है. अकोला जिले में कुल बुआई क्षेत्र 4,83,291 हे. में से 3,32,439 हे. क्षेत्र में बुआई की गई है. जिसमें सबसे अधिक सोयाबीन की बुआई की गई. सोयाबीन का बुआई क्षेत्रफल औसतन 2,18,886 है. जिसमें से 1,60,782 हे. में बुआई की गई. इसी तरह अब तक 1,55,687 हे. में से 93,645 हे. में किसानों द्वारा कपास की बुआई की गई है.

एक सप्ताह पहले बारिश के अभाव में खरीफ फसल की बुआई का कार्य रुक गया था लेकिन कुछ दिनों से अच्छी बारिश होने से किसानों ने बुआई की गति बढ़ाई है. अन्य फसलों में तुअर की बुआई 56,008 में से 43,318.56, मूंग की बुआई 22,636.3 में से 16,577.32 हे., उड़द 16,651.8 में से 12,986.9 हे. क्षेत्र में बुआई की गई है. 20 कंपनियों द्वारा किसानों को बीज बदलकर दिये जायेंगे यह उम्मीद है. उचित वातावरण रहने पर किसान बुआई का काम पूरा कर सकेंगे, यह विश्वास कृषि विकास अधिकारी ने व्यक्त किया है.