For those trapped in lockdown, Lalpari will run from today
File Photo

Loading

अकोला. यात्रियों को यात्रा सुविधा देने के लिए राज्य परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार से अकोला जिला के तेल्हारा, अकोट, मुर्तिजापुर इन तीन डेपो से प्रत्येकी चार एसटी बसों का नियोजन करने के नर्दिेश दिये थे. इसी नर्दिेश के अनुसार आज शुक्रवार से अकोला जिले के अंतर्गत बस सेवा शुरु की गयी है. प्रत्येक एसटी बस में चालक और वाहक के पास सैनिटाइजर देकर तथा प्रत्येक यात्री को चेहरे पर मास्क लगाने के नर्दिेश देने के बाद ही डेपो से एसटी बसें रवाना हुई.

तेल्हारा से निंबा, गांधीग्राम, अकोट से गांधीग्राम, तेल्हारा, निंबा, येवदा के लिए बसें छोड़ी गयी. मुर्तिजापुर से बोरगाव मंजू, लोणासना, कानशिवणी, माना के लिए बसें छोड़ी गयी. सुबह 7 से सायं 7 बजे तक एसटी बस सेवा शुरु थी. प्रत्येक एसटी बस में सोशल डस्टिेन्सिंग नियमों का पालन करते हुए केवल 21 यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गयी, यह जानकारी रापनि के विभागीय कार्यालय से प्राप्त हुई है.