किसानों के जीवन की राख रंगोली रोकें, प्याज की निर्यात पाबंदी हटाएं

Loading

  • शेतकरी संगठन ने किया सांसद संजय धोत्रे के निवास के सामने आंदोलन

अकोला. केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पाबंदी का निर्णय लेकर किसानों के जीवन के साथ खिलवाड़ शुरु किया है. किसानों के जीवन की राख रंगोली न करते हुए प्याज पर निर्यात पाबंदी शीघ्र वापस ली जाय, इस मांग को लेकर शेतकरी संगठन द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री तथा अकोला के सांसद संजय धोत्रे के निवास के सामने आंदोलन किया गया. मांग का निवेदन तथा राख की पुड़ियां सांसद संजय धोत्रे के पुत्र अनूप धोत्रे को दी गयी. संगठन के प्रदेश प्रवक्ता ललीत बहाले ने आंदोलनकारियों की मांग वरिष्ठों तक पहुंचाने का आहवान किया.

आंदोलन के समय पुलिस ने आंदोलनकारियों को कब्जे में लेकर बादमें रिहा कर दिया. आंदोलन में शेतकरी संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश जोगले, विदर्भ युवा आघाडी अध्यक्ष डा.नीलेश पाटिल, धनंजय मिश्रा, सोशल मीडिया प्रमुख विलास ताथोड, तंत्रज्ञान प्रमुख लक्ष्मीकांत कौठकर, शंकर कवर, राजाभाऊ देशमुख, अरविंद तायडे, दिनेश देऊलकार सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.