Strong rain in the city, water accumulated on the roads
Representative Image

Loading

अकोला. महानगर में शुक्रवार की देर शाम से शनिवार की सुबह तक रुक रुक कर अच्छी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया. वाहनधारकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया था. शहर के कई रास्ते जलमय हो गये हैं. इसी तरह नाला सफाई के अभाव में कुछ रास्तों पर नालों का कचरायुक्त पानी आने से बाधा हुई. 

नहीं हुई सफाई
स्थानीय डाबकी मार्ग पर बड़ी मात्रा में रास्तों पर पानी जमा हो गया था. शुक्रवार की दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश के कारण निर्माणाधीन रास्तों पर पानी जमा हो गया. इस वर्ष मनपा द्वारा मानसून पूर्व नालों की साफ सफाई नहीं किए जाने से निचले इलाकों में कचरायुक्त पानी जमा हो गया है. जिससे जनता त्रस्त हो गयी है. इसी तरह बार्शीटाकली तहसील के महान से खोपड़ी होते हुए ग्राम मालशेलु जानेवाली सड़क की अवस्था दयनीय है. 

खोद दिया रास्ता
रास्ता खोदकर रखे जाने से गड्ढों में पानी जमा हो गया है. ग्रामवासियों को काफी परेशानी हो रही है. नागरिकों द्वारा रास्ता दुरुस्ती की मांग की जा रही है. शनिवार को अकोला में मौसम साफ रहा लेकिन बादल छाए रहने से किसी भी समय अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.