अकोला में तेज धूप, तापमान 46 डि.से. से अधिक

Loading

अकोला. अकोला महानगर में रविवार की सुबह से ही तेज धूप महसूस की जाने लगी. दोपहर के समय रास्ता चलना मुश्किल हो गया था. अकोला महानगर का तापमान 46 डि.से. से अधिक रहा. तापमान के साथ साथ उमस भी बढ़ने लगी. लॉकडाऊन के कारण रास्ते सुनसान रहने से यह गर्मी अपने चरम सीमा पर रही. नागरिक अपने घरों में ही है.

इस बीच शहर के कई भागों में कुछ समय के लिए अचानक बिजली सप्लाई बंद होने से वहां रहनेवाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब नवतपा के दिन शुरु हो गए हैं तथा तापमान घटने की संभावना दिखाई नहीं देती. बंगाल के समुद्र में अम्फान चक्रावाती तुफान के कारण मध्य भारत की ओर तेज हवाएं चलने से तापमान में बढ़ोतरी होने की जानकारी मौसम कार्यालय द्वारा दी गयी है. अकोला जिले की सभी सातों तहसीलों में गर्मी का पारा बढ़ा हुआ था.