Survey conducted door-to-door, entrusted to health workers in Patur and Balapur

Loading

अकोला. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातुर अंतर्गत शहरी भाग में कोरोना का एक मरीज व बालापुर के शहरी भाग में 1 पाजिटिव मरीज पाए जाने से पातुर व बालापुर में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुभाष पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेश आसोले, जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विजय जाधव के मार्गदर्शन में पातुर में 7 टीम गठित की गई. कुल 247 घरों में जाकर 1,163 लोगों का सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान संदिग्ध मिले 11 व्यक्तियों को सर्वोपचार अस्पताल में जांच के लिए रेफर किया गया.

462 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
इसी तरह बालापुर में चार टीमों द्वारा 66 घरों को भेंट देकर 462 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 10 व्यक्तियों को विलगीकरण में रखने की सूचना दी गई. स्वास्थ्य सर्वे में उप विभागीय अधिकारी रमेश पवार, तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, बालापुर के सीईओ गोपीचंद पवार, तहसीलदार दीपक बाजड़, डा. रेवाले, डा. सुनील मानकर, डा. भावना हाडोले, डा. महानकर, डा. ईशाद खान आदि उपस्थित थे. दूसरे गांवों से आए लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. यह जानकारी जिला विस्तार माध्यम अधिकारी प्रकाश गवली ने दी है.