Minister Kadu Quarantine, 3 positive including extension officer

Loading

अकोला. कोरोना वायरस का प्रसार अब बालापुर, अकोट शहर में भी बढ़ रहा है. संदिग्ध व जोखिम वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है. सभी लोगों को कोरोना जांच के लिए स्वैब सैम्पल देना अनिवार्य है. लेकिन देखा जा रहा है कि लोग इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए यह निर्देश राज्य के कामगार राज्यमंत्री तथा पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने प्रशासन को दिए हैं.

आयोजित जायजा बैठक में पालकमंत्री के साथ जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर, जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.सुभाष पवार, मनपा आयुक्त संजय कापडणीस, अतिरिक्त जिलाधिकारी नरेंद्र लोणकर, सरकारी चिकित्सा मवि के अधिष्ठाता डा. कुसुमाकर घोरपडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुरेश आसोले, जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण, निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, उप विभागीय अधिकारी डा. नीलेश अपार आदि उपस्थित थे. 

पालकमंत्री को अकोला जिले में कोरोना स्थिति की जानकारी दी गयी. आगामी दिनों में दाखिल होनेवाली रैपिड टेस्ट किट के सहयोग से की जानेवाली जांच का नियोजन करें, प्रतिबंधित क्षेत्र में कड़ा बंदोबस्त रखे. अकोट और बालापुर में संदग्धि व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करना आवश्यक है. यह निर्देश भी पालकमंत्री बच्चू कडू ने जायजा बैठक में दिये हैं. 

अकोट में भी हुई जायजा बैठक  
अकोट में आयोजित जायजा बैठक में एसडीओ गजानन सुरंजे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी  सोनवणे, तहसीलदार राजेश गुरव, मुख्याधिकारी दादाराव डोलारकर तथा स्थानीय अधिकारी व सर्व दलीय पदाधिकारी उपस्थित थे. पालकमंत्री ने सभी नेताओं को जनता कर्फ्यू का पालन कर कोरोना वायरस को रोकने का आह्वान किया और कहा कि इसमें नागरिकों का सहयोग महत्वपूर्ण है. बाद में पालकमंत्री ने ग्रामीण अस्पताल में जाकर पौधारोपण किया व प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर की इमारत का निरीक्षण किया.