suspended,

Loading

अकोला. लॉकडाउन के समय सभी शालाओं में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू है. ऑनलाइन पाठ्यक्रम के दौरान कक्षा 6वीं (अ) में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ सामाजिक भावना आहत करने वाला बयान वॉट्सएप पर भेजने वाली माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल अकोला की शिक्षिका सुनीता जोसेफ को शाला व्यवस्थापन ने सेवा से निलंबित कर दिया है. आपत्तिजनक बयान देखने पर पालकों ने शिक्षिका सुनीता के वक्तव्य का निषेध व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद  शाला के प्राचार्य फादर मैथ्यू ने शिक्षिका को निलंबित किया है. 

लिखकर दिया माफीनामा
इस संदर्भ में  फादर मैथ्यू से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शिक्षिका द्वारा मोबाइल का उपयोग करते समय गलती से यह मैसेज फारवर्ड हुआ था. शिक्षिका ने जानबूझकर यह मैसेज नहीं भेजा था लेकिन किसी की भी भावनाओं को आहत करना यह ठीक नहीं है. इस कारण शाला व्यवस्थापन ने शिक्षिका को निलंबित किया है और उनसे माफीनामा भी लिखकर लिया है.