The financial condition of the band operators including the artist deteriorated, the National Blood Power Organization requested the SDO

Loading

मूर्तिजापुर. देश में कोरोना संकट के कारण कठिन स्थिति निर्मित हुई है. बैंड पार्टी संचालकों सहित कलाकारों पर कोरोना के कठिन समय में भूखे रहने की नौबत आयी है. कोरोना के कारण विवाह समारोह भी नहीं के समान हो रहे हैं. जिससे बैंड पार्टी व उसमें कार्यरत सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. बारह बलुतेदार में से प्रमुख मातंग समाज के बैंड पार्टी कलाकार वंचित है. सरकार को चाहिए कि उन्हें 15 हजार रु. की आर्थिक मदद शीघ्र दी जाए, इस आशय का निवेदन राष्ट्रीय लहू शक्ति संगठन द्वारा उप विभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते को दिया गया.

 निवेदन में मांग की गई कि बैंड वादकों के वाहन सहित 10 कलाकारों की टीम को मंजूरी दी जाए. निवेदन पर वासुदेवराव धुरदेव, दिनेश गायकवाड, गजानन खडसे, रमेश गवई, नरेंद्र आमटे, विलास सावले, अक्षय गवई, सुरेश गायकवाड, महादेवराव गायकवाड, राजू वानखडे, अनिल धुरदेव, श्रावण धुरदेव, विजय खंडारे, पुंडलिक खडसे, आदि बैंड संचालकों के दस्तखत है.