पुलिस विभाग ने 42 लाख रू. का माल मूल मालिकों को लौटाया

    Loading

    अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के आदेश पर चोरी और सेंधमारी प्रकरणों की जांच पड़ताल कर आरोपियों से जब्त किया गया माल उनके मूल मालिकों को लौटाने का अभियान शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा कुल 42 लाख 55 हजार 591 रू. मूल्य का माल मूल मालिकों को लौटाया गया है.

    जिसमें 7 लाख 52 हजार रू. मूल्य के 15 वाहन, 4 लाख 51 हजार 498 रू. मूल्य के 43 मोबाइल, 13 लाख 60 हजार 893 रू. मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण व नगद रकम, इसी तरह 16 लाख 91 हजार 200 रू. मूल्य का अन्य माल शामिल हैं. इस तरह कुल 42 लाख 55 हजार 591 रू. का माल फरियादियों को लौटाया गया है.

    जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वादी को 3 करोड़ 49 लाख 26 हजार 448 वापिस किया जा चुका है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ सचिन कदम के मार्गदर्शन में एलसीबी शाखा के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल ने की है.