अकोला में पड़ रही भीषण गर्मी

Loading

अकोला. महानगर के साथ-साथ जिले की सभी सातों तहसीलों में सूर्योदय के साथ ही धूप के चटके पड़ने शुरू हो गए थे. जिससे नागरिक परेशान रहे. धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही थी. दोपहर 12 से 4 बजे तक तेज धूप के कारण राह चलने वालों को परेशानी हुई. धीरे-धीरे उमस भी बढ़ती गई. अकोला जिले में सभी गांवों में इसी तरह का मौसम दिखाई दिया. कड़ी धूप के बावजूद किसान खरीफ मौसम की बुआई के लिए खेतों में मशक्कत के कार्य में जुटे हुए थे. किसान अब नवतपा समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं. सरकार द्वारा खाद, बीज आदि कृषि निविष्ठाएं खेतों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है.