पड़ा है हजारों क्विंटल कपास, बिक्री की सुविधा न रहने से किसान परेशान

Loading

अकोला. अकोला जिले की सातों तहसीलों में कई किसानों के पास कपास पड़ी हुई है. लॉकडाउन बढ़ाए जाने के निर्णय से किसान परेशान हो गए हैं, वे अपने पास पड़ा कपास, तुअर, चना आदि फसलों को कहां बेचे. बिक्री की कोई सुविधा न होने से किसानों में परेशानी बढ़ रही है. सरकार द्वारा कपास, तुअर और चने की खरीदी केंद्र पिछले दो माह से बंद थे, लेकिन शासन निर्णय के अनुसार शुरू किए गए केंद्रों पर मनुष्य बल की कमी, व्यवस्था का अभाव आदि के कारण कृषि उपज की खरीदी नहीं बढ़ सकी. खरीदी प्रक्रिया को देखते हुए किसानों के पास उपलब्ध कपास, तुअर, चना की खरीदी की जाएगी की नहीं यह स्थिति निर्मित हो रही है. यदि किसानों के पास की कृषि उपज बेची नहीं गई तो आगामी खरीफ मौसम के लिए रकम कहां से लाये इस तनाव में किसान दिखाई दे रहे हैं.

कम दाम पर कृषि उपज खरीदना चाहते हैं व्यापारी
निजी व्यापारी किसानों से काफी कम दाम पर कृषि उपज खरीदना चाहते हैं जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस बार बारिश का मौसम जल्द शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. यदि बारिश समय पर आती है तो व्यवस्था के अभाव में सरकार द्वारा स्थापित किए गए खरीदी केंद्र बंद हो सकते हैं. फलस्वरुप किसानों के पास कृषि उपज घर में ही पड़े रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अकोला जिले के जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासकीय अधिकारियों को चाहिए कि वे किसानों की कृषि उपज के संदर्भ में सकारात्मक उपाय योजनाएं प्रत्यक्ष रूप से अमल में लाने के लिए प्रयास करें, यह मांग किसानों द्वारा की जा रही है.