3 more deaths from Corona, 70 dead

  • अकोला जिले में अब तक 59 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत
  • आज और 15 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले
  • 201 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस से अब तक 59 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. शुक्रवार 19 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 216 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 201 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. पाजिटिव मरीजों में 8 महिला व 7 पुरुषों का समावेश है. जिसमें से 5 अकोट फैल, 4 बालापुर तथा अन्य बाकी मरीजों में जेतवन नगर, कान्हेरी सरप, भारती प्लॉट, पुराना शहर, बड़ी उमरी, बार्शीटाकली के निवासियों का समावेश है. आज 1 और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

18 जून को अस्पताल में दाखिल हरिहर पेठ निवासी 82 वर्षीय पुरुष मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 59 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें से एक ने आत्महत्या की है. अब तक 724 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया है. अब अकोला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1121 तक पहुंच गई है. अभी 338 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल के सूत्रों ने दी है.