Today, 28,498 new cases of corona, the number of patients crossed nine lakhs.
File Photo

  • मेडिकल टास्क फोर्स के कार्यों का लिया जायजा

Loading

अकोला.  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इस संदर्भ में मरीजों की बढ़ती मौत पर  जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने मेडिकल टास्क फोर्स की बैठक बुलाई. उन्होंने अधिकारियों को  मृत्यु दर रोकने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया.

सरकारी चिकित्सा मवि में आयोजित बैठक में अधिष्ठाता डा.मीनाक्षी गजभिये, जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण,  निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, डा.श्यामकुमार शिरसाम, डा. रामधन पांडे, डा. सौरभ कोराने, डा. मुकुंद अष्टपुत्रे, डा. राजन पिंगले, डा. मधुरा काटदरे, डा. पीयूष गुप्ता आदि उपस्थित थे. 

कोरोना के कारण जिन व्यक्तियों की मौतें हुई हैं, इस पर  चिकित्सा कारणों की जानकारी ली गयी. बैठक में विविध जांच व संसर्ग रोकने हेतु औषधियां, प्रतिजैविका की जानकारी दी गई. कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किए जाने की जानकारी बैठक में दी गयी.  प्रत्येक वार्ड की स्वच्छता तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए मानवबल बढ़ाने के संदर्भ में चर्चा कर रोजंदारी पर नियुक्तियां करने का निर्णय लिया गया.