मातृशक्ति पर अन्याय अत्याचार कदापी सहन नही:  महापौर अर्चना मसने

Loading

  • भाजपा महानगर महिला आघाड़ी ने किया प्रदर्शन 

अकोला. मातृशक्ति पर अन्याय, अत्याचार कदापी सहन नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार इस ओर ध्यान दें, अन्यथा राज्य में तेज आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी महाविकास आघाड़ी सरकार पर रहेगी, यह सूचना महापौर अर्चना मसने ने दी है. वे भाजपा महिला आघाड़ी द्वारा अकोला महानगर की ओर से कांग्रेस, शिवसेना, राकां सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कार्यक्रम में बोल रही थी. अध्यक्षता पूर्व महापौर व भाजपा महानगर उपाध्यक्षा अश्विनी हातवलणे ने की. अ

तिथि चंदा शर्मा, अर्चना शर्मा, सुमन गावंडे उपस्थित थीं. पूर्व महापौर अश्विनी हातवलणे ने कहा कि राज्य में 11 माह में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. अब महिलाएं सरकार को सबक सिखाएगी. भाजपा महिला आघाड़ी ने जोरदार घोषणाबाजी की. भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे के मार्गदर्शन में महानगर के 17 संगठनों ने भाजपा को समर्थन दिया है.

इस अवसर पर अर्चना मसने, सारिका जयस्वाल, गीतांजली शेगोकार, रश्मी अवचार, योगीता पावसाले, चंदा ठाकूर, संध्या लोहाकपुरे, सारिका देशमुख, सुषमा शुक्ला, रश्मि कायंदे, सोनल शर्मा, शीतल रायपुरे, डॉ.मुस्कान, सोनाली समरीतकर, शोभा समरीतकर, उषा समरीतकर, अनुराधा जयदेव,  बेबी बयस,  शारदा खेडकर, अर्चना निंबालकर, वैशाली काले, गायात्री शुक्ला, जान्हवी डोंगरे आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.