पोषाहार के संदर्भ में अनुचित प्रकार असहनीय, सभापति मनीषा बोर्डे

Loading

अकोला. पौष्टिक आहार के विषय में किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार व गैर प्रकार कदापि सहन नहीं किया जाएगा, यह सूचना जि.प. की महिला व बाल कल्याण समिति सभापति मनीषा बोर्डे ने दी है. वे गुरुवार को आयोजित समिति की सभा में बोल रही थी. टी.एच.आर. अंतर्गत प्राप्त होनेवाले पोषाहार के संदर्भ में अकोट तहसील से प्राप्त शिकायत पर आमसभा अकोट पंचायत समिति की सभापति लता नितोने ने धामणगांव चोरे, चंडिकापुर, सावरा अंगणवाड़ी केंद्रों में भेंट देने पर पाया गया कि संबंधित पूर्ति यंत्रणा द्वारा निम्न स्तरीय काले चने की सप्लाई की गयी और मिरची तथा हल्दी की पूर्ति नहीं की गयी.

अब आगे यह प्रकार न हो इस संदर्भ में सतर्क रहने की सूचना सभापति ने दी है. उन्होंने निर्देश दिया कि पोषाहार की पूर्ति करते समय संबंधित सर्कल के जि.प. सदस्यों को जानकारी देकर पोषाहार वितरण के समय उपस्थित रहा जाय. सभा का कामकाज समिति सचिव, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलास मरसाले ने संभाला. सभा में गायत्री कांबे, योगीता रोकड़े, रिजवाना परवीन शे.मुक्तार, मीनाक्षी उन्हाले, लता नितोने, वंदना झलके, उर्मिला डाबेराव, अनुसया राऊत उपस्थित थीं.