वीबीए ने किया सरकार को सद्बुध्दि दे आंदोलन

  • किसान के साथ छल करने का किया आरोप

Loading

अकोला. किसान के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से सरकार को सद्बुद्धि दे आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया गया. किसान, खेत मजदूरों का जीवन फसल न होना, अतिवृष्टि, बेमौसम बारिश से उद्ध्वस्त होने से सरकार ने न्याय देना आवश्यक था. लेकिन किसानों के साथ छल किया है. उसका निषेध करने के लिए यह आंदोलन किया है.

वंचित के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पातोडे, अरुंधति सिरसाट की प्रमुख उपस्थिति में आंदोलन किया गया है. आंदोलन में भारिप के जिलाध्यक्ष प्रदीप वानखडे, वंचित के जिलाध्यक्ष प्रमोद देंडवे, प्रभा शिरसाट, जि.प.अध्यक्षा प्रतिभा भोजने, सभापति आकाश शिरसाट, पंजाबराव वडाल, गटनेता ज्ञानेश्वर सुलताने, दीपक गवई, प्रतिभा अवचार, शंकरराव इंगले, वंदना वासनिक, एड.संतोष रहाटे, पराग गवई, सचिन शिराले के साथ कार्यकर्ता, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन के पदाधिकारी शामिल थे.