gram Panchayat Election

Loading

  • अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे

अकोला. जिले की 214 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. चुनाव विभाग के कर्मचारी गुरुवार दोपहर को ईवीएम मशीनों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. जिले में 225 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया होनी थी. इनमें से, व्याला में ग्राम पंचायत चुनाव रद्द कर दिया गया था. 10 ग्राम पंचायतें निर्वरोध हुई. इसलिए, 214 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया लागू की जा रही है.

जिले के 851 मतदान केंद्रों पर कुल 4 लाख 63 हजार 247 मतदाता अपने मतदान का अधिकार प्रयोग करेंगे. इसमें 2 लाख 40 हजार 969 पुरुष और 2 लाख 22 हजार 270 महिला मतदाता शामिल हैं. ग्राम पंचायत चुनाव को निर्भय और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के कुछ मतदान केंद्रों का दौरा किया और चुनाव कार्यकर्ताओं की समस्याओं को समझा.

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं. जिले के संवेदनशील केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा रखी गई है. अगर कहीं भी कोई अप्रिय या अन्याय पाया जाता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.– प्रा.संजय खड़से, प्रभारी चुनाव अधिकारी, ग्रामपंचायत.

71 चुनाव निर्णय अधिकारी

चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए ग्राम पंचायतों में कुल 71 चुनाव निर्णय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उनमें तेल्हारा तहसील के 8, अकोट 7, मुर्तिजापुर 19, अकोला 10, बालापुर व अकोला प्रत्येक 10-10, बार्शीटाकली 8 व पातुर तहसील के 9 चुनाव निर्णय अधिकारियों का समावेश हैं. 

ग्राम पंचायत का विवरण

तहसील ग्रा.प.संख्या निर्विरोध ग्रा.प. प्रत्यक्ष मतदान 

तेल्हारा 34 02 32 

अकोट 38 03 35 

मुर्तिजापुर 29 02 27 

अकोला 36 00 36 

बालापुर  37 02 35 

बार्शीटाकली 27 01 26

पातुर 23 00 23

————————————————————

कुल 224 10 214