Water harvesting of Kaiturna dam increased

Loading

अकोला. अकोला महानगर, मूर्तिजापुर , बोरगांव मंजू शहर सहित खांबोरा उन्नई बांध के ग्रामीण जलापूर्ति से जुड़े 64 ग्रामों को जलापूर्ति करने वाले ग्राम महान स्थित काटेपूर्णा बांध का जल भंडारण बढ़कर 51 प्रतिशत तक पहुंच गया है. काटेपूर्णा बांध प्रकल्प परिसर में भारी बारिश होने से जल भंडारण में बढ़ोतरी हुई है. 1 जून से अब तक 270 मीमी बारिश होने की जानकारी सिंचाई विभाग द्वारा दी गई है. पिछले वर्ष काटेपूर्णा बांध में इस समय तक जल भंडारण कम था. इस वर्ष जल भंडारण में और बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

काटेपूर्णा बांध के जलग्राही क्षेत्र में आने वाले 12 लघु तालाब सुकंडा, कुरल, कोली, विझोरा, मसला, खडकी, मालेगांव, बोरगांव, कुत्तरडोह, डव्हा, सुधी और चाकातीर्थ यह तालाब पूरी तरह से भर गए हैं. अकोला महानगर को जलापूर्ति करनेवाले काटेपूर्णा बांध में कुल 5 वाल्व है. जिसमें से 4 ‍वाल्व पूरी तरह से पानी के नीचे आ गए हैं और 3 फीट की दूरी पर पांचवा वाल्व है. इस वर्ष जल भंडारण शुरू से ही बढ़ रहा है. जलग्राही क्षेत्र की वाघा, कोथली, जांभरूण, देवधरी की टेकडियां पानी में डूब चुकी है.