अकोला महानगर को जलापूर्ति करनेवाले, काटेपूर्णा बांध में जलभंडारण 95 प्रतिशत

Loading

  • बांध के 10 दरवाजे खोले गए

अकोला. पिछले 15 दिनों में वाशिम मिले के जलग्राही क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अकोला महानगर को जलापूर्ति करनेवाले समीपी ग्राम महान स्थित काटेपूर्णा बांध का जलभंडारण बढ़कर 95 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है. इस कारण रात के समय बांध के सभी 10 दरवाजे खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार काटेपूर्णा बांध के वक्रद्वार एक फीट खोलकर 255.83 घनमीटर प्रतिसेकंद पानी की निकासी की गयी.

उल्लेखनीय है कि पानी की निकासी करने का यह 12वां समय हैं. 1 जून से 18 सितंबर तक काटेपूर्णा सिंचाई विभाग में कूल 580.03 मिली मीटर बारिश हुई. कुल 11.247 दलघमी पानी की निकासी की गयी. काटेपूर्णा बांध के जलस्तर पर उप विभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में शाखा अभियंता नीलेश घारे, जानोरकार, पिंपलकर, पाठक, हातोलकर, झलके, टेमझरे आदि नजर रखे हुए हैं और नियोजन कर रहे हैं.