People on the streets in public curfew, police run

Loading

अकोला. अकोला महानगर में लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण आटो रिक्शा और सिटी बसें बंद किए जाने से आम नागरिकों को अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए दुपहिया वाहन से शहर में यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन दुपहिया वाहन पर डबल सीट आने-जाने पर पाबंदी है, जिससे आम आदमी परेशान हो गया है. वृद्ध माता-पिता को अस्पताल ले जाने या किसानों को खेती कार्य के लिए, बैंक कार्य के लिए जाते समय वृद्ध व्यक्ति को साथ में में जाना आवश्यक है. वृद्ध व्यक्ति वाहन चला नहीं सकता. कुछ दिनों से डबलसीट जाने वाले वाहनधारकों के वाहन जब्त किए गए हैं. इसलिए दुपहिया वाहन पर डबल सीट आने जाने पर लगाया गया प्रतिबंध वापस लिया जाए व जब्त किए गए वाहन लौटाए जाए, इस आशय का निवेदन विधायक गोवर्धन शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिया है.