आर्टिकल

Published: Jan 26, 2022 03:14 PM IST

Punjab Election 2022पंजाब चुनाव: अब जुड़े हुए जुड़वां भाई सोहन-मोहन भी डाल सकेंगे वोट, निर्वाचन आयोग ने दिया अलग-अलग वोटर ID

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली/चंडीगढ़. एक बड़ी खबर के अनुसार पंजाब (Punjab) के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने अमृतसर के प्रसिद्ध जुड़वा भाई सोहन सिंह और मोहन सिंह (Sohna-Mohna) को बीते मंगलवार को दो अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंपे। गौरतलब है कि ये दोनों जुड़वा भाई शरीर से एक साथ जुड़े हुए हैं और इन्हें प्यार से सोहना-मोहना के नाम से भी देश में जाना जाता है।

बता दें कि भारत के चुनाव आयोग ने सोहना और मोहना को अलग-अलग मतदाता के रूप में माना था और उन दोनों को व्यक्तिगत मतदान का अधिकार देने का भी फैसला किया था। उक्त दोंनों भाई बीते 2021 को ही 18 वर्ष के पूरे हुए थे।

जन्म के बाद इनके माता-पिता ने छोड़ा

इसके साथ ही पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि, सोहना और मोहना के लिए अब एक विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि दोनों अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए अलग-अलग मतदान भी कर सकें। सोहन सिंह और मोहन सिंह का जन्म जून 2003 में दिल्ली में हुआ था और उनके माता-पिता ने उन्हें बाल्यावस्था में ही  छोड़ दिया था। इनकी परवरिश अमृतसर के एक अनाथालय ने की है।