ऑटोमोबाइल

Published: Oct 23, 2020 10:38 AM IST

ऑटोमोबाइलBajaj Auto का मुनाफा सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत गिरकर 1,193.97 करोड़ रुपये हुआ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 21.62 प्रतिशत गिरकर 1,193.97 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। 

कंपनी को साल भर पहले इसी तिमाही में 1,523.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 7,707.32 करोड़ रुपये से कम होकर 7,155.86 करोड़ रुपये रह गया। 

इस दौरान कंपनी की बिक्री भी साल भर पहले के 11,73,591 इकाइयों से 10 प्रतिशत कम होकर 10,53,337 इकाइयों पर आ गयी। हालांकि, इस दौरान घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 5,50,194 इकाइयों पर पहुंच गयी। 

बजाज आटो ने कहा कि, दूसरी तिमाही में उद्योग में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज गई और कंपनी की वृद्धि उद्योग के अनुरूप रही है। ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हमारी बाजार हिस्सेदारी 18.2 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले पहली छमाही में 18.1 प्रतिशत रही थी।” (एजेंसी)