बाइक्स

Published: Sep 08, 2020 09:15 PM IST

बाइक्सBajaj Dominar 400 BS6 हुई महंगी, जानें नई कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था डामाडोल हो गई है। इसका कई सेक्टरों पर बुरा असर पड़ा है। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है। महामारी के कारण हुए नुकसान के चलते कई बाइक मेकर कंपनियां अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ा रही हैं। वहीं, अब बजाज (Bajaj) ने अपनी बाइक Bajaj Dominar 400 BS6 की कीमत बढ़ा दी है। बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक की सिर्फ कीमत बढ़ाई है। इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई कीमत
कंपनी ने इस बाइक की कीमत पर 1,507 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,96,258 रुपये हो गई है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 1,94,751 रुपये थी। बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था।

इंजन और पावर
इस बाइक में 373.3cc इंजन, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड है। यह इंजन DOHC सेटअप के साथ ट्रिपल स्पार्क टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 8,800 rpm पर 39.4 bhp पावर और 7,000 rpm पर 35 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
इस बाइक के फ्रंट में 43mm का यूएसडी फॉर्क्स अप और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन मौजूद है। इसके अलावा इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक 320mm और रियर में डिस्क ब्रेक 230mm का दिया गया है।

फीचर्स
यह बाइक फुल-एलईडी लाइटिंग, फुल डिजिटल प्राइमरी और सेकेंडरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-लीटर फ्यूल टैंक, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट, सिंगल-पीस हैंडलबार, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, रियर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स से लैस है।