बाइक्स

Published: Dec 28, 2020 05:37 PM IST

गठजोड़हीरो इलेक्ट्रिक ने स्टार्टअप ईबाइकगो के साथ गठजोड़ किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने सोमवार को कहा कि, उसने ई-मोबिलिटी स्टार्टअप (E-mobility startup) ईबाइकगो (eBikeGo) के साथ गठजोड़ (Tie-up) किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि, ईबाइकगो अगले वित्त वर्ष (Financial Year) से हीरो इलेक्ट्रिक की बाइक खरीदेगी, जबकि स्पार्टअप को 120 बाइक की पहली खेप पहले ही दी जा चुकी है।

कंपनी ने कहा कि, इस साझेदारी के जरिए आम आवाजाही के लिए पेट्रोल की जगह बिजली आधारित वाहनों (Electric instead of Petrol Vehicles) को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ हम सड़क पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने के लिए ईबाइकगो की पहुंच का लाभ लेना चाहते हैं।” (एजेंसी)