बाइक्स

Published: Dec 20, 2021 02:03 PM IST

Royal Enfield रॉयल एनफील्ड ने खराब ब्रेक पार्ट ठीक करने को 26,300 क्लासिक 350 बाइक वापस मंगाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सोमवार को कहा कि वह ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 इकाइयों को वापस बुला रही है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से – मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट – में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया जाता है।   

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। (एजेंसी)