बाइक्स

Published: Sep 09, 2020 05:51 PM IST

बाइक्सRoyal Enfield अर्जेंटीना में शुरू करेगी मोटरसाइकिल की असेंबलिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Royal Enfield

नई दिल्ली: प्रसिद्ध मोटरबाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड अर्जेंटीना में अपनी मोटरसाइकिल असेंबलिंग शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने ‘ग्रुप सिंपा’ से गठजोड़ किया है, जो 2018 से वहां उसकी स्थानीय वितरक कंपनी है। आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन यूनिट ने एक बयान में कहा कि, “रॉयल एनफील्ड के आधुनिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कंपनी की मोटरसाइकिल का उत्पादन और असेंबलिंग उसके चेन्नई संयंत्र के अलावा कहीं होगी। 

कंपनी की स्थानीय असेंबलिंग ग्रुप सिंपा के ब्यूनस आयर्स स्थित कंपाना संयंत्र में की जाएगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद के दसारी ने कहा, ‘‘इस महीने में कंपनी पहले रॉयल एनफील्ड हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटर जीटी 650 की स्थानीय असेंबलिंग शुरू करेगी।” उन्होंने कहा कि कंपनी नियमित तरीके से मध्यम श्रेणी की मोटरसाइकिल के वैश्विक बाजार विस्तार पर काम कर रही है। साथ ही वैश्विक बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। मौजूदा समय में कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने उत्पाद पहुंचाती है।