ऑटोमोबाइल

Published: Jul 17, 2023 01:56 PM IST

BMW SalesBMW की बिक्री पहली छमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 5,867 इकाई पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ग्रुप की कुल बिक्री 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 5,867 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। समूह की बीएमडब्ल्यू मोटरराड ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री भी जनवरी-जून के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,667 इकाई पर पहुंच गई है। पहली छमाही में समूह ने बीएमडब्ल्यू ब्रांड वाले 5,476 वाहन बेचे। वहीं मिनी की बिक्री 391 इकाई रही। यह भारत में कंपनी की छमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘अंतत: लक्जरी कार बाजार बढ़ना शुरू हो गया है। हमारे लिए यह नए मॉडल उतारने की वजह से भी बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू ने यह आंकड़ा पिछले साल शुरू हुई आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं के बावजूद हासिल किया है। ये बाधाएं 2023 के पहले चार माह तक कायम रहीं।

उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक वाहन आई7, आईएक्स, आई4 और मिनी एसई भी बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं। पावाह ने कहा, ‘‘2023 की पहली छमाही में हमने 500 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। यह पिछले पूरे साल की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन खंड में हम 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।” (एजेंसी)